अमेरिका ने Hyundai Heavy Industries पर लगाया 4.70 करोड़ डॉलर का जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंदै हैवी इंडस्ट्रीज के ऊपर 4.70 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना पर्यावरण संबंधी नियमों का उल्लंघन कर खराब डीजल इंजन आयात करने और बेचने के कारण लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे, यूएनजीए को करेंगे संबोधित

अमेरिका के न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2012 से 2015 के बीच डीजल से चलने वाले करीब 2,300 भारी निर्माण वाहनों का आयात किया, जिनमें ऐसे इंजन लगे थे जो अमेरिका के उत्सर्जन मानकों के अनुकूल नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्वे में दावा, भारतीय-अमेरिकी करते हैं दोहरी नागरिकता का समर्थन

बयान में कहा गया कि हुंदै ने लोगों के स्वास्थ्य तथा कानून के ऊपर मुनाफे को तरजीह दी। हम ऐसी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो स्वच्छ हवा अधिनियम का उल्लंघन करता हो। इससे पहले अमेरिका की एक अदालत ने कंपनी के ऊपर 20 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया था।

प्रमुख खबरें

Air India ने Tel Aviv के लिए उड़ानों का निलंबन 15 मई तक बढ़ाया

Sharavati बिजली परियोजना की निविदा पर एलएंडटी की याचिका Supreme Court ने ठुकराई

Ambedkar University ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

Geojit Financial Services का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा