मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे, यूएनजीए को करेंगे संबोधित

modi-to-visit-us-from-21-to-27-september-address-unga
[email protected] । Sep 19 2019 8:37PM

दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम ‘‘नेतृत्व का विषय: समसामयिक विश्व में गांधी की प्रासंगिकता’’ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कुछ अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जायेंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विदेश सचिव विक्रम गोखले ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी का शनिवार को ह्यूस्टन में पहुंचने का कार्यक्रम है। वह एक दिन बाद भारतीय अमेरिकी समुदाय की एक सभा ‘हाउडी मोदी’ को संबोधित करेंगे। 

गोखले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की अमेरिका यात्रा पर 21 सितंबर दोपहर बाद से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान दो शहर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयार्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र में होंगे।’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोगों का भरोसा उठा: प्रियंका

दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष मना रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम ‘‘नेतृत्व का विषय: समसामयिक विश्व में गांधी की प्रासंगिकता’’ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कुछ अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़