अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच तीसरी शिखर वार्ता होने की संभावना: दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2019

सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच तीसरी शिखर वार्ता की संभावनाएं खोजने के लिए दोनों देशों के अधिकारी खुफिया बातचीत में जुटे हुए हैं। शिखर वार्ता का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के जखीरे का भविष्य तय करना है। इससे पहले, ट्रंप और किम के बीच चार महीने पहले हनोई में दूसरी वार्ता हुई थी लेकिन यह बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी, किसी भी हमले का मिलेगा माकूल जवाब

हनोई वार्ता खत्म होने के बाद से वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच कोई सार्वजनिक बैठक नहीं हुई है लेकिन ट्रंप और किम के बीच हाल में निजी पत्रों के आदान प्रदान के बाद से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच संवाद फिर से शुरू होने की संभावनाएं बढी हैं। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति जेइ इन ने मंगलवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि ट्रंप और किम की ‘‘बातचीत में शामिल होने की इच्छा खत्म नहीं हुई है’’ और उनके बीच हाल में पत्रों का आदान प्रदान यह साबित करता है।

इसे भी पढ़ें: सीमा पर बने प्रवासी हिरासत केंद्रों की स्थिति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ''बेहद चिंतित''

इस बीच, एएफपी की खबर में कहा गया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को परमाणु संबंधी बातचीत में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को ‘‘बाधा’’ करार दिया। दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप इस सप्ताहांत पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति जेई इन से मुलाकात करने के लिए सियोल जाने वाले हैं। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्रंप के विदेश मंत्री की आलोचना करते हुए पोम्पियो के हालिया बयानों की निंदा की।

प्रमुख खबरें

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी

Air Force ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया

UP: अमेठी में दो बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत, तीन अन्य घायल