Uttar Pradesh: साइबर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2026

आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत एक युवक से मुंबई स्थित एक कंपनी द्वारा कथित रूप से साइबर ठगी करने के मामले में कंपनी के अज्ञात संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली में मंगलवार को क्षेत्र के पचहुआ गांव के अन्तलेश कुमार की तहरीर पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय के अज्ञात संचालक के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्तलेश कुमार आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।

एक अधिकाारी ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कुमार ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके मोबाइल फोन पर टेलीग्राम पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय का लिंक आया।

टाटा जैसे बड़ी कंपनी पर विश्वास करके उन्होंने पांच लाख 43 हजार 836 रुपए का निवेश किया। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कंपनी से पैसा निकालना चाहा तो पैसा नहीं निकला और उनका खाता ही बंद कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रमुख खबरें

Kashmir Police कर रही मस्जिदों और इमामों का डाटाबेस तैयार, LG प्रशासन पर भड़के MP AGA Syed Ruhullah Mehdi

Prabhasakshi NewsRoom: India-US Trade Deal जल्द होने की संभावना! जयशंकर-रूबियो वार्ता में कई मुद्दों पर बनी सहमति

अब होगी ट्रेड डील! Jaishankar-Rubio की फोन पर बात, 575% टैरिफ पर मचा बवाल

Gurugram में ठंड का Third Degree टॉर्चर, पारा 0.6 डिग्री पहुंचा, गाड़ियों-खेतों पर जमी बर्फ की मोटी परत