Uttar Pradesh: युवक ने गृह कलह के कारण फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2023

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के हृदयपुर गांव में एक युवक ने कथित तौर पर गृह कलह के कारण फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। दोकटी थाने के प्रभारी मदन लाल पटेल ने सोमवार को बताया कि हृदयपुर गांव निवासी पवन माली (25) ने रविवार को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कमरा बंद होने पर पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों के आने के बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो पवन पंखे से लटका हुआ मिला।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रक और वैन की टक्कर में पांच लोगों की मौत

पटेल के अनुसार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि यह प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द