उत्तराखंड : काशीपुर में प्रभारी मंडी सचिव रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2025

उत्तराखंड के सतर्कता अधिष्ठान ने मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रभारी मंडी सचिव पूरन सैनी को 1,20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई सैनी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस नवीनीकरण के एवज में प्रति लाइसेंस 60,000 रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के आधार पर की गयी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मिली शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोपों के सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान की हल्द्वानी शाखा द्वारा जाल बिछाया गया जिसमें सैनी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत