Chhaava Trailer । छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में Vicky Kaushal की एक्टिंग ने फूंकी जान, Akshay Khanna भी दिखे दमदार

By एकता | Jan 22, 2025

अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। बुधवार शाम को मेकर्स ने एक भव्य कार्यक्रम में फिल्म का शानदार ट्रेलर लॉन्च किया। छावा का ट्रेलर भारतीय इतिहास के एक गौरवशाली अध्याय की झलक देता है।


ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की को देखना रोंगटे खड़े कर देने वाला है। अभिनेता का शानदार अभिनय छावा के इस क्रूर और खूनी ट्रेलर को शानदार बनाता है। महारानी येसुबाई के रूप में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अभिनेता अक्षय खन्ना ने औरंगजेब के रूप में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है।


 

इसे भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 2 से निकाल दिए गए Akshay Kumar, एक्टर ने खुद किया खुलासा, फैंस हुए हैरान


ट्रेलर में दिल दहला देने वाले एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसमें विक्की की अदम्य योद्धा भावना को दिखाया गया है, क्योंकि वह अकेले ही सैकड़ों सैनिकों को युद्ध के रोमांचक दृश्यों में परास्त कर देता है। ट्रेलर का समापन एक चौंका देने वाले दृश्य से होता है, जिसमें विक्की का किरदार एक खूंखार शेर के साथ जीवन-या-मृत्यु के संघर्ष में जूझता है।

प्रमुख खबरें

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

आईआईएम, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय स्कूलों की स्थापना पर फोकस, तेलंगाना CM ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!