Vijay Rupani Birth Anniversary: मोदी और शाह के करीबी माने जाते थे विजय रुपाणी, दो बार बने थे गुजरात के CM

By अनन्या मिश्रा | Aug 02, 2025

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय रुपाणी का 02 अगस्त को जन्म हुआ था। विजय रुपाणी की गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में की जाती थी। इसके अलावा वह पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते थे। विजय रुपाणी का राजनीतिक जीवन काफी सफल रहा। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

विजय रुपाणी का जन्म बर्मा में 02 अगस्त 1956 में हुआ था। लेकिन बर्मा में राजनीतिक अस्थिरता की वजह से साल 1960 में उनका परिवार गुजरात के राजकोट में आकर बस गया। वहीं रुपाणी ने महज 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ज्वाइन कर लिया था। फिर बाद में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी सदस्य रहे।

इसे भी पढ़ें: Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary: लोकमान्य तिलक ने उठाई थी पूर्ण स्वराज की मांग, क्रांति की ज्वाला से दहल उठा था ब्रिटिश राज

राजनीतिक सफर

जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ, तो विजय रुपाणी पार्टी में शामिल हो गए। वहीं साल 1978 से लेकर 1981 तक वह RSS के प्रचारक रहे। उन्होंने पहली बार साल 1987 में राजकोट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कॉरपोरेटर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। फिर साल 1995 में वह राजकोट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन बन गए। साल 1998 में विजय रुपाणी को गुजरात बीजेपी का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया।


साल 2006 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बने, तो विजय रुपाणी को राज्यसभा भेजा गया। साल 2014 में विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से विधायक बने। फिर साल 2016 से लेकर 2021 तक वह दो बार गुजरात के सीएम बनें। विजय रुपाणी ने मुश्किल हालात में राज्य की कमान संभाली थी। जब रुपाणी मुख्यमंत्री बनें, तो उनके सामने कई चुनौतियां थीं। हालांकि उन्होंने सभी चुनौतियों को बारीकी से संभाला। लेकिन 11 सितंबर 2021 को विजय रुपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।


मृत्यु

बता दें कि 12 जून 2025 को गुजरात में हुए भीषण विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मृत्यु हो गई।

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं