सेंसेक्स के उतार-चढ़ाव और बाजार की उथल-पुथल से निपटने के तरीके

By अमर पंडित | Sep 17, 2019

इक्विटी बाज़ार में मन भटकना कोई नयी बात नहीं है। बस इतना है कि हर समय कारण अलग-अलग होते हैं। लेकिन आप पायेंगे कि जब-जब सेंसेक्स ऊपर या नीचे होता है, निवेशकों और दर्शकों का मन हिचकोले खाने लगता है। हमें इसे स्वीकार करना चाहिए कि यह उतार-चढ़ाव स्टॉक मार्केट्स का अभिन्न हिस्सा है. इस बाज़ार का यही चरित्र है और यह हमेशा ऐसा ही रहेगा। बस इतना है कि सेंसेक्स के उतार-चाढ़ाव की तीव्रता और गति में पूंजी बाज़ारों की गहराई और विस्तार पर आधारित परिवर्तन हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: FPI ने सितंबर के पहले सप्ताह में पूंजी बाजारों से 1,263 करोड़ निकाले

तो जब ऐसा दौर आये तब निवेशकों को क्या करना चाहिए ? 

1. अपनी भावनाओं पर काबू रखें 

चारों तरफ से उड़ती हुयी सुर्ख़ियों का असर अपनी निवेश रणनीति पर नहीं होने दें. वित्तीय जानकारियों के अतिभार से खुद को थोड़ा अलग करें और सीधा-सपाट ढंग से सोचें। यह कहना आसान है लेकिन अक्सर किसी निवेश रणनीति को हासिल करना सबसे कठिन काम होता है। इसलिए अपने वित्तीय योजना पर फोकस करना और खरीद का समय, बेचने का समय और अपने पोर्टफोलियो तथा आस्ति आवंटन के लिए बदलाव का समय तय करने में उसका अनुसरण करें।

2. अपने आस्ति आवंटन और पोर्टफोलियो की समीक्षा करें 

आपने निवेश का जो उद्देश्य तय किया था, उसकी अपेक्षा में आपके पोर्टफोलियो का प्रदर्शन कैसा रहा है? अगर आपकी इक्विटी होल्डिंग में 10% या इससे अधिक गिरावट है तो अपना मौजूदा स्तर में वृद्धि पर देखें (केवल सुदृढ़ कारोबारों [स्टॉक्स] और सुप्रबंधित विविधीकृत इक्विटी फंड्स के मामले में)। हाई क्वालिटी के ब्लू चिप्स स्टॉक्स जमा करने और म्यूच्यूअल फंड्स में अपनी मौजूदा होल्डिंग्स के लिए स्‍टैगर्ड दृष्टिकोण अपनाएं।

इसे भी पढ़ें: सेबी ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिये खुलासा नियमों में खामियों पर कड़े नियम बनाये

अगर आपको लगता है कि आप उच्च इक्विटी एक्सपोज़र नहीं झेल पायेंगे और भावनात्मक रूप से लगातार परेशान हैं तो आपको अपना इक्विटी एक्सपोज़र कम करना चाहिए (ज्यादा आरामदेह स्तर तक) और इसकी शुरुआत जहां आपने पैसा बनाया है वहाँ से, और टैक्स के असर का विचार करते हुए करें. अगर कहीं फायदा और कहीं बड़ा घाटा हो, तब आप फायदे वाले फण्ड में बने रह सकते हैं और घाटे वाले को छोड़ दें. मैं यह नहीं कह रहा कि आपको हरेक घाटे वाले स्टॉक या फण्ड से निकल जाना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी बुनियादी रूप से बढ़िया स्टॉक और म्यूच्यूअल फण्ड भी थोड़ा पिछड़ जाते हैं. उनकी भावी संभावना अल्पकालिक अस्थायी लक्ष्यों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसलिए सभी निवेशों की अलग-अलग समीक्षा ज़रूरी है. 

3. एकदम अंत में निवेश का इंतज़ार नहीं करें, अधिक महत्वपूर्ण है कि कारवाई करें 

बाज़ार जब लुढ़क रहा हो और टीवी पर अचानक निराशाजनक चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो, उस समय निवेश करने के लिए हिम्मत की ज़रुरत होती है. लेकिन ऐसे वक्त में आपने मंहगा होने के कारण जहां से हाथ खींच लिया था वहाँ निवेश करें। संक्षेप में यह कि अपनी क्रय सूची तैयार रखें और लगातार लेवाली करते रहे। एकदम अंत में खरीद के लिए नहीं रुकें क्योंकि अंतिम अवसर के लिए हर कोई एक समान भाग्यशाली नहीं होता।

सबसे महत्वपूर्ण है अपने आस्ति आवंटन पर पैनी नजर रखना और आपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य से कोई बड़ा विचलन होने पर बदलाव करना। और हां, जोखिम का स्वागत करें और इसे फायदेमंद बनाने का हुनर सीखें. एक दीर्घकालिक निवेशक के रूप में बाज़ार के नकारात्मक भाव को अपना दोस्त बनाएं और इससे भागें नहीं।

अमर पंडित

(CFA & Founder of HappynessFactory.in)

 

प्रमुख खबरें

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी है पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, जानिए इतिहास

Article 370 फिर से लागू कराने की किसी में हिम्मत नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज

झारखंड में अलग अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ जख्मी

अयान मुखर्जी की डिनर पार्टी में बीवी आलिया भट्ट के साथ दिखे रणवीर कपूर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए ऋतिक