FPI ने सितंबर के पहले सप्ताह में पूंजी बाजारों से 1,263 करोड़ निकाले

fpi-withdraws-1-263-crore-from-capital-markets-in-first-week-of-september
[email protected] । Sep 8 2019 2:47PM

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों से 1,263 करोड़ रुपये की निकासी की है। हालांकि, सरकार ने एफपीआई से बढ़ा हुआ अधिभार वापस लेने की घोषणा की है लेकिन इसके बावजूद उनकी निकासी का सिलसिला कायम है।

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर के पहले सप्ताह में भारतीय पूंजी बाजारों से 1,263 करोड़ रुपये की निकासी की है। हालांकि, सरकार ने एफपीआई से बढ़ा हुआ अधिभार वापस लेने की घोषणा की है लेकिन इसके बावजूद उनकी निकासी का सिलसिला कायम है। 

इसे भी पढ़ें: FPI ने अगस्त में अब तक की 3,014 करोड़ की निकासी

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार तीन से छह सितंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 4,263.79 करोड़ रुपये की निकासी की। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार में शुद्ध रूप से 3,000.86 करोड़ रुपये डाले। इस तरह भारतीय पूंजी बाजारों से उनकी शुद्ध निकासी 1,262.93 करोड़ रुपये रही।

इसे भी पढ़ें: FPI ने जुलाई महीने में भारतीय शेयर बाजारों से 7,712 करोड़ की निकासी की

गणेश चतुर्थी पर दो सितंबर को बाजार बंद रहे। इससे पिछले दो माह के दौरान भी एफपीआई शुद्ध बिकवाल बने रहे। अगस्त में उन्होंने भारतीय पूंजी बाजारों से 5,920.02 करोड़ रुपये निकाले थे। जुलाई में उन्होंने पूंजी बाजारों से 2,985.88 करोड़ रुपये की निकासी की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़