इंग्लैंड से मिली हार के बाद बोले कोहली, हम कर सकते थे बेहतर प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2018

बर्मिंघम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों की नाकामी और शॉट के गलत चयन पर निराशा व्यक्त की। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त बनायी। भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य था। कोहली ने एक छोर से अच्छा प्रदर्शन करके 51 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला और टीम 162 रन पर सिमट गयी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा मानना है कि यह शानदार मैच था। इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बनने पर खुश हूं। कई अवसरों पर हमने वापसी की और जज्बा दिखाया। लेकिन इंग्लैंड ने कोई रहम नहीं दिखाया। उसने हमें एक एक रन के लिये संघर्ष कराया। इससे हमें अहसास हो गया कि हमें श्रृंखला में आगे क्या करना है।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘शॉट का हमारा चयन बेहतर हो सकता था। हमें निश्चित तौर पर बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है लेकिन इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की और हमें इस मैच से सकारात्मक पक्षों पर गौर करके आगे बढ़ना होगा।’

दूसरा टेस्ट मैच लार्ड्स में नौ अगस्त से शुरू होगा। कोहली ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की और कहा कि भारत को श्रृंखला में वापसी करने के लिये निर्भीक होकर खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में निचले क्रम के प्रदर्शन से काफी कुछ सीखा जा सकता है। इशांत और उमेश क्रीज पर जमे रहे। इशांत ने जज्बा दिखाया। उमेश ने फिर हार्दिक के साथ भी समय बिताया।’

कोहली ने कहा, ‘हमें सकारात्मक, निष्ठुर बने रहना होगा। हमें नकारात्मक बातों को दिमाग में नहीं लाना होगा और सकारात्मक चीजों के सहारे आगे बढ़ना होगा।’ पहली पारी के अपने शतक के बारे में कोहली ने कहा, ‘टीम के लिहाज से तो शतक ने अपना काम किया। यह मेरा एडिलेड के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ शतक है जिसे मैं याद रखूंगा। जब आप अपनी टीम को करीब ले जाते हो तो अच्छा लगता है।’ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने जीत का श्रेय गेंदबाजों का दिया। 

उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा रोमांचित हूं। उतार चढ़ाव के बावजूद यह टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन था। श्रेय निश्चित तौर पर गेंदबाजों को जाता है। बल्लेबाजों की आलोचना करना आसान होता है। हम जानते थे कि अगर हम शांतचित होकर खेलते हैं तो हमारे पास जीत का मौका रहेगा।’ रूट ने सैम कुरेन की तारीफ की जिन्होंने दूसरी पारी में 65 गेंदों पर 63 रन बनाये। कुरेन को मैन आफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘सैम कुरेन प्रतिभाशाली है। वह उदीयमान क्रिकेटर है। लग रहा था कि बल्लेबाजी करते हुए उस पर किसी तरह का दबाव नहीं था। हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है। यह टीम में दो बेन स्टोक्स के होने जैसा है। उससे हमें काफी संभावनाएं हैं।’ 

प्रमुख खबरें

Tripura: 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म

निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद Revanth Reddy पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर

मशहूर निर्माता-निर्देशक SS Rajamouli ने एनिमेटेड सीरीज Baahubali: Crown of Blood की घोषणा की

Goldy Brar Murder In California | क्या सच में कैलिफोर्निया में मार डाला गया गैंगस्टर गोल्डी बरार? अमेरिकी पुलिस ने बयान जारी करके किए चौंकाने वाले खुलासे