Delhi-NCR में मौसम का बदला मिजाज: गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश, हवाई यात्रा भी प्रभावित

By अंकित सिंह | Oct 07, 2025

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद भारतीय मौसम विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की चेतावनी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और गुरुग्राम के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी में कहा गया है कि पूरी राजधानी और एनसीआर क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हल्की गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में फिर जाफर एक्सप्रेस पर हमला, ब्लास्ट में कई घायल, इस विद्रोही समूह ने ली जिम्मेदारी


दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। एडवाइजरी में कहा गया है, "दिल्ली में खराब मौसम के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को निर्बाध और कुशल अनुभव मिल सके।" इसने यात्रियों से संभावित देरी से बचने के लिए हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के वैकल्पिक साधनों पर विचार करने को कहा।


सोनीपत, खरखौदा, फरुखनगर, बागपत और खेखड़ा के लिए भी अलर्ट जारी किया गया। कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, फतेहाबाद, पानीपत, गन्नौर, झज्जर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाडी, नारनौल, बावल, नूंह, शामली, कांधला, बड़ौत, पिलखुआ, सिकंदराराऊ, हाथरस, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, विराटनगर, राजगढ़, महवा, महंदीपुर बालाजी, आदि में हल्की बारिश और तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी, IMD ने दी बड़ी चेतावनी


राजधानी में दिन में पहले भी बारिश हुई, आसमान में काले बादल छाए रहे, जिससे बाद में तेज़ बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की गरज और बिजली कड़कने के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है। मंगलवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत