पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी, IMD ने दी बड़ी चेतावनी

rain
ANI
अंकित सिंह । Oct 6 2025 2:21PM

दिल्ली-एनसीआर में रात भर हुई भारी बारिश के बाद, IMD ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि गुरुग्राम व फरीदाबाद में येलो अलर्ट प्रभावी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई इस बारिश के साथ दिनभर गरज और तेज़ हवाओं का अनुमान है, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिल्ली और एनसीआर में रात भर हुई भारी बारिश के बाद, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, गुरुग्राम और फरीदाबाद में येलो अलर्ट जारी रहेगा। दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के सभी जिलों में मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

इसे भी पढ़ें: Dhanashree Verma का Nikki Tamboli पर पलटवार, बोलीं 'जब माँ साथ हों तो कोई मेरा क्या बिगाड़ेगा?'

इस बीच, हरियाणा में गुड़गांव और फरीदाबाद में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी है। ये अलर्ट सोमवार दोपहर 3 बजे तक प्रभावी रहेंगे। सोमवार तड़के दिल्ली और आसपास के शहरों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिसके बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में ताज़ा बारिश हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर के कई केन्द्रों पर बारिश दर्ज की गई। 

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर की आधार वेधशाला, सफदरजंग में सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 10.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि के दौरान लोधी रोड में 13.2 मिमी, पालम में 4.6 मिमी, रिज में 8.2 मिमी और आयानगर में 5.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। विभाग ने दिन भर और शाम तक गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घण्टे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: Ukraine में रूसी कहर, 5 नागरिक मारे गए, ल्वीव से जापोरिज्जिया तक हाहाकार

सुबह आठ बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 117 रहा जो मध्यम श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 से 100 के बीच को संतोषजनक , 101 से 200 के बीच को मध्यम , 201 से 300 के बीच को खराब , 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़