पॉवेल के 107 रन से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2022

ब्रिजटाउन ,  (एपी) रोवमैन पॉवेलके 53 गेंद में 107 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 20 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 2 . 1 से बढत बना ली। ओडियन स्मिथ की जगह खेल रहे पॉवेल ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े। उनके शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 224 रन बनाये। निकोलस पूरन ने 43 गेंद में 70 रन का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

 टॉम बेंटोन ने 39 गेंद में 73 रन बनाकर जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड को 45 गेंद में 96 रन की जरूरत थी। अपने कैरियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फिल सॉल्ट ने एक ओवर में 36 रन निकालकर वापसी की कोशिश की। उन्होंने 22 गेंद में 50 रन बनाये लेकिन अर्धशतक पूरा होते ही बोल्ड हो गए। इयोन मोर्गन को मामूली चोट लगने के कारण इंग्लैंड की कप्तानी मोईन अली ने की। आखिरी दो मैच शनिवार और रविवार को खेले जायेंगे।

प्रमुख खबरें

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त

Skill India Mission की पहल के तहत AI certificates देंगी President