उत्तर प्रदेश में दो मासूम बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2022

गोंडा (उत्तर प्रदेश)। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अपने पति से नाराज एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कथित तौर पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि गोंडा-गोरखपुर रेलखंड पर समपार संख्या 251 बी टू से करीब 30 मीटर की दूरी पर मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोठिया गांव की सुनीता (30) ने अपने बेटे आलोक (पांच) और बेटी अनीता (सात) के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतकों की शिनाख्त की।

इसे भी पढ़ें: राप्ती नदी की तरह भारतीय ज्ञान परंपरा को सींच रहा है गोरखपुर विश्वविद्यालय : राजनाथ सिंह

स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, सुनीता की सास बुधना ने बताया कि उसका छोटा बेटा अमरनाथ सूरत में नौकरी करता है जबकि उसकी पत्नी सुनीता और दोनों बच्चे गांव में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि सुनीता आज सुबह घर से बच्चों को लेकर निकली लेकिन देर तक नहीं लौटी। तलाश के दौरान तीनों के शव पटरियों पर मिले।

इसे भी पढ़ें: बिजली संयंत्रों से कार्बन कैप्चर के लिए ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ‘‘मृतका के भाई की आज शादी है और उसने विवाह कार्यक्रम में खर्च करने के लिए पति अमरनाथ से पैसे मांगे थे। लेकिन अमरनाथ ने ना उसे पैसे दिए और नाहीं खुद शादी में शामिल होने आया। यहां तक कि ससुराल के लोग सुनीता को मायके जाने से भी रोक रहे थे।’’ प्रभारी निरीक्षक चतुर्वेदी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है और घटना स्थल के निरीक्षण से परिलक्षित होता है कि पहले महिला ने बच्चों को धक्का दिया होगा और उसके बाद खुद ट्रेन के सामने कूदी होगी क्योंकि महिला का शव बच्चों के शव से काफी दूर पड़ा था।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत