जयपुर में महिला को दिनदहाड़े मारी गोली, घटना के पीछे पति के भाई के होने का शक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2022

जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में एक युवती पर बुधवार को कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोली चला दी। घायल महिला का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब अंजलि अपने कार्यालय के सामने अपना स्कूटर खड़ा कर रही थी। वहां पहले से इंतजार कर रहे दो लोगों ने उस पर गोली चला दी। पुलिस ने कहा कि अंजलि को पीठ में गोली लगी है और उसका सरकारी एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर बोलीं किरण बेदी, जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो जेल प्रबंधक क्या कार्रवाई करेंगे?

महिला के पति अब्दुल लतीफ ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसने अंजलि से प्रेम विवाह किया था तथा उसके परिवार के सदस्य इससे खुश नहीं थे और वे उन्हें परेशान कर रहे थे इसलिए वे किराए के मकान में मुरलीपुरा इलाके में रहने लगे। उसने शक जताया है कि युवती पर गोली चलाने के पीछे उसके बड़े भाई अजीज और उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है। पुलिस ने कहा, ‘‘मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Punjab: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court