येदियुरप्पा के बयान से भाजपा का राजनीतिक एजेंडा सामने आया: वेणुगोपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2019

नयी दिल्ली। पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर वायुसेना की कार्रवाई का लोकसभा चुनाव में लाभ होने संबंधी कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के कथित बयान पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इससे जवानों के पराक्रम का राजनीतिक लाभ लेने के एजेंडे का खुलासा हो गया है। वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि सशस्त्र बलों के पराक्रम और समर्पण का उपयोग तुच्छ राजनीति के लिए करना पूरी तरह शर्मनाक और निंदनीय है। येदियुरप्पा द्वारा दिये गये बयान के कारण स्पष्ट रूप से उस घटिया राजनीतिक एजेंडे का खुलासा होता है जिसे मोदी जी और (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह समर्थन दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के दुष्प्रचार तंत्र को मजबूत कर रहे हैं भाजपा नेताओं के बयान: कांग्रेस

उन्होंने दावा किया कि पूरे देश को हमारे जवानों के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए करने का दोहरा एजेंडा प्रधानमंत्री मोदी और शाह द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी ने यह भी आरोप लगाया कि जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने जवानों के साथ खड़ा है तो भाजपा के नेता राजनीतिक सभाएं और बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि येदियुरप्पा का बयान जवानों के पराक्रम का ‘राजनीतिकरण’ करने का प्रयास है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: अपने बयान से पलटे येदियुरप्पा, कहा- वायुसेना की कार्यवाई पर नहीं होगी राजनीति

खबरों के मुताबिक येदियुरप्पा ने बुधवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी शिविरों को बर्बाद करने के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है। और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है। इसने नौजवानों में जोश भर दिया है। इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान