अपने बयान से पलटे येदियुरप्पा, कहा- वायुसेना की कार्यवाई पर नहीं होगी राजनीति

yeddyurappa-overturned-by-his-statement
[email protected] । Feb 28 2019 5:35PM

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया। मैंने कहा कि स्थिति भाजपा के लिए अनुकूल है और यह बात मैं पिछले कुछ महीनों से कहता आ रहा हूं।

बेंगलुरु। पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमले को लोकसभा चुनाव में भाजपा की संभावनाओं से जोड़ने पर आलोचनाओं से घिर गये पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनावी फायदा उठाने का सवाल ही पैदा नहीं होता और उनके लिए राष्ट्र पहले आता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बिगड़ती स्थिति के बीच येदियुरप्पा की टिप्पणी की कर्नाटक के नेताओं ने आलोचना की तथा उनकी अपनी ही पार्टी के नेता एवं विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने भी उससे असहमति जतायी थी।

येदियुरप्पा ने बुधवार को कथित रूप से कहा था कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हवाई हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा हो गयी है और इससे पार्टी को कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों में से 22 जीतने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान मीडिया और सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने भी येदियुरप्पा के बयान को लपकते हुए भारत पर सवाल दागा था कि क्या जंग एक चुनावी विकल्प है। येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरे कल के बयान को पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया गया। मेरे मन में सशस्त्र बलों के प्रति गहरा सम्मान है। मैं देश की सुरक्षा के लिए लड़ रहे अपने जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: PAK ‘खुले दिल’ से पुलवामा हमले पर भारत के डॉजियर का आकलन करेगा

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं अपने देशवासियों के साथ खड़ा हूं और विंग कमांडर अभिनंदन की (पाकिस्तान की हिरासत से) सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करता हूं। मेरे लिए राष्ट्र पहले आता है और पार्टी बाद में।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया। मैंने कहा कि स्थिति भाजपा के लिए अनुकूल है और यह बात मैं पिछले कुछ महीनों से कहता आ रहा हूं। यह पहली बार नहीं है कि मैंने कहा है कि कर्नाटक में भाजपा मोदी जी के योग्य नेतृत्व में कम से कम 22सीटें जीतेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसे (भारत की कार्रवाई को) राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का प्रश्न ही कहां है? पूरे देश ने इसका स्वागत किया है। इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का प्रश्न ही नहीं उठता।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़