Delhi airport पर बम की फर्जी सूचना देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2023

नयी दिल्ली।  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम रखने की फर्जी धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सोमवार को आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने को एक व्यक्ति ने फोन किया था। उनके अनुसार, फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि हवाई अड्डे पर बम रखा हुआ है। इसके चार दिन बाद यह गिरफ्तारी की गयी। अधिकारी ने बताया कि फोन आने के बाद हवाई अड्डे की गहन तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: जालौन में गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉल को अफवाह घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया जिस नंबर से फोन आया था तो वह फोन नंबर बंद पाया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन उत्तर प्रदेश से किया गया था और जिस नंबर से कॉल आयी थी वह हापुड़ निवासी जाकिर के नाम पर पंजीकृत था। अधिकारी ने बताया कि जाकिर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा