Uttar Pradesh: जालौन में गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Woman dies
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बृहस्‍पतिवार की देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि कोतवाली उरई के मोहल्ला गोपालगंज में टिंकू यादव के मकान में गोली चलने की आवाज सुनी गयी। उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह खुद पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ईराज राजा ने बताया कि बृहस्‍पतिवार की देर रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि कोतवाली उरई के मोहल्ला गोपालगंज में टिंकू यादव के मकान में गोली चलने की आवाज सुनी गयी। उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह खुद पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: West Bengal : हिंसा प्रभावित कालियागंज में निषेधाज्ञा लागू, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

मौके पर टिंकू यादव की पत्नी प्रीति यादव (45) खून से लथपथ पड़ी मिली। उसे 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक की गोली लगी थी। तत्काल उसे उरई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या, इसके लिए विभिन्न पहलुओं से जांच की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़