500 साल बाद अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाएंगे श्री रामलला : Yogi Adityanath

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल (बुधवार) रामनवमी का दिन है यानी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मदिन है और 500 साल बाद पहली बार श्री रामलला अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाएंगे। उन्होंने नगीना, नहटौर, कैराना और शामली में आयोजित अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा को वोट देने की अपील की।

बिजनौर/शामली/सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कल (बुधवार) रामनवमी का दिन है यानी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मदिन है और 500 साल बाद पहली बार श्री रामलला अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को नगीना के लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार के समर्थन में नहटौर,कैराना के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में शामली में आयोजित अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। 

सहारनपुर में मुख्यमंत्री ने भाजपा उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने नवरात्र की अष्टमी के साथ ही रामनवमी की अग्रिम बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां आराध्य को अपनी जन्मभूमि के लिए प्रमाण देना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने हमारी आस्था को संकटग्रस्त करने का प्रयास किया, लेकिन सनातन समाज प्रभु राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए कृत संकल्पित था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण उसे सफलता प्राप्त हुई। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने सरकार बनाने में योगदान दिया इसलिए यह श्रेय आपको जाता है। उन्होंने कहा कि सही दिशा में किया गया एक वोट तस्वीर और तकदीर बदल देता है, गलत दिशा में गया वोट पहचान का संकट खड़ा कर देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दलदल में डूबे दल हैं और उन्हें अच्छाई से नफरत है। उन्होंने कहा कि ये तीनों दल माफिया-अपराधियों को गले का हार बनाते हैं, उनका महिमा मंडन करते हैं, उनके घरों में जाकर फातिहा पढ़ते हैं, लेकिन कोई निर्दोष हिंदू दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो इनके मुख से संवेदना के शब्द तक नहीं निकलते। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम आम नागरिकों को राम-राम करते हैं और माफिया-अपराधियों का ‘राम नाम सत्य’ करते हैं।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि ओम कुमार दो बार से विधायक हैं और वे अपने क्षेत्र में खूब कार्य कर रहे हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। शामली की सभा में योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश में जब अच्छी सरकार आती है तो अच्छे निर्णय लेती है। वहीं कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का अपमान किया है। मुख्‍यमंत्री ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी इससे भी आगे है, वह माफिया और अपराधियों के मरने पर फातिहा पढ़ने जाते हैं। आप अपने वोट से उनका (सपा) फातिहा पढ़ा दीजिये, जो उनको सही जगह पहुंचा देगा। 

योगी ने कहा, कैरानावासियों को जिन लोगों ने पलायन के लिए मजबूर किया था, आज हमने उनका धरती से पलायन कर दिया है। अब यहां पर कोई पलायन नहीं करा सकता है। हम यहां की पहचान से किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं दे सकते हैं। सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उत्साहित भीड़ ने उनके सामने बोला- अबकी बार 400 पार और 19 को मतदान केंद्र जाएंगे-इस बार भाजपा का कमल खिलाएंगे। सहारनपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 

मुख्यमंत्री के रोड शो के पूरे रास्ते में ‘जयश्री राम’ की जय घोष होती रही। भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि युवा, महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चों ने योगी आदित्यनाथ का जोरदार अभिवादन किया। भगत सिंह चौक से प्रारंभ हुए रोड शो में योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। आम लोगों ने मोदी-योगी का कटआउट हाथ में ले रखा था। सड़कों के दोनों पर ओर खड़े लोगों ने योगी पर पुष्पवर्षा की तो छतों पर खड़े लोगों ने भी मुख्यमंत्री योगी का अभिवादन किया। सहारनपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा, प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री ब्रजेश सिंह और जसवंत सैनी भी इस रोड शो में शामिल हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़