महाराष्ट्र में 1 CM और 2 हाफ डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे का तंज, शिंदे की नींद को भी लेकर ली चुटकी

By अभिनय आकाश | Oct 05, 2023

महाराष्ट्र में भाजपा-सेना-एनसीपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए युवा सेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में वर्तमान में एक मुख्यमंत्री और दो "आधे" उपमुख्यमंत्री हैं। आदित्य ठाकरे का तंज इस सवाल के जवाब में था कि क्या उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बड़े पैमाने पर दलबदल के बाद एमवीए गठबंधन कमजोर हो गया है। महाराष्ट्र के विधायक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी उड़ान में पहले भी दो बार देरी हो चुकी है क्योंकि शिंदे दिन में अच्छी नींद ले रहे थे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के जिस अस्पताल में 35 लोगों की मौत हुई, वहां के डीन से शौचालय साफ कराने के आरोप में शिवसेना सांसद के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे कॉन्क्लेव में आने में विफल रहे क्योंकि वह अभी तक उठे नहीं थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आज कॉन्क्लेव को संबोधित करने वाले थे, लेकिन उनके सत्र को पुनर्निर्धारित किया गया। आदित्य ठाकरे ने कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री को मुझसे पहले कॉन्क्लेव में आना था, लेकिन वह अभी भी यहां नहीं हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अभी भी सोने में व्यस्त हैं। आदित्य ठाकरे ने राज्य भर के अस्पतालों में हाल ही में मरीजों की मौत और राजनीतिक विज्ञापनों पर कथित अत्यधिक खर्च की ओर इशारा करते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को लेकर शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोला। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार की सहमति से 2019 में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था : फडणवीस

उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के लोग मौजूदा सरकार से थक चुके हैं और तंग आ चुके हैं और विश्वास जताया कि अगले चुनाव में एमवीए फिर से सत्ता में आएगी। ठाकरे ने आरोप लगाया कि 'यह एक अवैध सरकार है... एक अक्षम सरकार... अगर कर्नाटक 40 प्रतिशत सरकार थी, तो महाराष्ट्र में यह 100 प्रतिशत सरकार है।

प्रमुख खबरें

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी तो वेंकटेश अय्यर को इस टीम ने खरीदा

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं