बिहार में कोरोना के 501 नये मरीज मिले, एक और व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

पटना। बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,618 हो गई है। वहीं गत 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस संक्रमण से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक 63 लोगों की मौत हो हुई है जिनमें पटना में छह, दरभंगा एवं सारण में पांच-पांच, बेगूसराय में चार, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, शिवहर एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। , बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 501 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9618 हो गई है। बिहार में सामने आए कुल 9,618 मामलों में पटना के 696, भागलपुर के 486, मधुबनी के 448, बेगूसराय के 416, सिवान के 410, मुंगेर के 346, समस्तीपुर के 341, रोहतास के 335, कटिहार के 314, मुजफ्फरपुर के 308 मामले है। 

 

इसे भी पढ़ें: RJD के साथ मिलकर बिहार की 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM ! सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- मांग का होगा सम्मान


दरभंगा के 305, खगड़िया के 299, पूर्णिया के 295, नवादा के 286, गोपालगंज के 255, जहानाबाद के 249, सुपौल के 236, बांका के 229, बक्सर के 226, नालंदा के 225, भोजपुर के 220, औरंगाबाद के 219, सारण के 211, पूर्वी चंपारण के 210, गया के 202, मधेपुरा के 193, पश्चिम चंपारण के 185, सहरसा के 175, कैमूर के 171, वैशाली के 160, किशनगंज के 159, शेखपुरा के 148, सीतामढ़ी के 133, लखीसराय एवं अररिया के 127-127, अरवल के 105, शिवहर के 91 तथा जमुई जिले के 77 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 2,12,659 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 7,374 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर अपराह्न एक बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान

NEET में भाई की जगह परीक्षा देने आया MBBS छात्र, दोनों गिरफ्तार

Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान