देश में 14 नए अस्‍पताल खोलेगी सी के बिड़ला हॉस्पिटल, किया 1000 करोड़ का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2019

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कंपनी सी के बिड़ला हास्पिटल फॉर वुमेन की 2025 तक देश भर में इस ब्रांड के तहत करीब 14 और अस्पताल खोलने की योजना है। इसमें कंपनी 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। अस्पताल की संस्थापक अवंती बिड़ला ने यह कहा। कंपनी फिलहाल गुरुग्राम में महिलाओं के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 75 बेड वाला अस्पताल चला रही है।

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बिड़ला ने कहा कि हम देश भर में 2025 तक करीब 14 और अस्पताल जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इस पर 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश होगा। ये सभी अस्पताल गुरुग्राम अस्पताल की ही तरह होंगे। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में 75 से 85 बेड होंगे। कंपनी के इन अस्पतालों में कुल 1,400 से 1,500 बेड होंगे। इन अस्पतालों के संभावित जगहों के बारे बिड़ला ने कहा कि ये अस्पताल महानगरों, बड़े और छोटे शहरों में होंगे।

इसे भी पढ़ें: Fortis हेल्थकेयर का पहली तिमाही मुनाफा 78 करोड़ रहा

विस्तार योजना के लिये वित्त पोषण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम वित्त पोषण के लिये विभिन्न स्रोतों पर गौर कर रहे हैं। फिलहाल हम मुख्य रूप से निजी तौर पर वित्त पोषित हैं लेकिन आने वाले समय में हम समूह, आंतरिक संसाधनों के साथ-साथ बाह्य स्रोतों से कोष टटोलेंगे।

इसे भी पढ़ें: Leisure Hotels 2021 तक 9 संपत्तियां जोड़ने पर 160 करोड़ का करेगी निवेश

महिलाओं के लिये अस्पताल की जरूरत के बारे में बिड़ला ने कहा कि देश में ऐसे अस्पतालों की जरूरत है जो पूरी तरह महिलाओं पर केंद्रित हो। इसकी जरूरत है और इसी को ध्यान में रखकर हम ऐसे अस्पताल स्थापित कर रहे हैं। सी के बिड़ला हास्पिटल फॉर वुमेन 2.4 अराब डालर के विभिन्न कारोबार से जुड़े सी के बिड़ला समूह की इकाई है। समूह प्रौद्योगिकी, वाहन, बुनियादी ढांचा, आवास और निर्माण, स्वास्थ्य तथा शिक्षा से जुड़ा है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी