Fortis हेल्थकेयर का पहली तिमाही मुनाफा 78 करोड़ रहा

fortis-healthcare-s-first-quarter-profit-at-78-crore
[email protected] । Aug 7 2019 6:40PM

फोर्टिस हेल्थकेयर का एकीकृत शु्द्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 78.01 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इस दौरान अस्पताल और नैदानिक कारोबार में अच्छी वृद्धि हासिल की है।

नयी दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर का एकीकृत शु्द्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 78.01 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इस दौरान अस्पताल और नैदानिक कारोबार में अच्छी वृद्धि हासिल की है। 

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई, कनाडाई कोष एनआईआईएफ के जरिये करेंगे 2 अरब डालर तक निवेश

बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 52.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत राजस्व 1,138.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।कंपनी ने एक साल पहली इसी अवधि में 1,042.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इसे भी पढ़ें: नए कारोबारी ऑर्डर बढ़ने से जुलाई में PMI 53.8 रहा, service sector में आई तेजी

फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा कि उसका शुद्ध रिण 2018- 19 की पहली तिमाही के 1,657 करोड़ रुपये से घटकर 2019- 20 की पहली तिमाही में 1,388 करोड़ रुपये रह गया। फोर्टिस हेल्थकेयर के चेयरमैन रवि राजागोपाल ने कहा कहा कि कंपनी में नकदी की स्थिति और बेहतर हुई है। वह नकदी प्रवाह को और मजबूत बनाने के लिये विभिन्न उपाय करने में लगी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़