वाराणसी में तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना संक्रमित लोग, रिकवरी रेट में आया चार गुना सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2021

पिछले कई हफ़्तो में कोरोना संक्रमण रिकवरी दर से पांच गुना ज्यादा था तो वहीं अब दोनों के ग्राफ बराबरी पर पहुंच गए हैं। 15 अप्रैल से कोविड रिकवरी दर में काफी उछाल देखी जा रही है। जिसमें से की 21की रिकवरी में करीब चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: पी चिदंबरम ने कहा- टीकों के लिए कई कीमत के निर्णय को अस्वीकार करें राज्य 


पिछले कुछ दिनों से बनारस में उफान पर पहुंचे कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत भरा आंकड़ा भी छुपा है। 15 अप्रैल से बनारस की कोविड रिकवरी दर में काफी उछाल देखी जा रही है। उस दिन के मुकाबले 21 अप्रैल की रिकवरी में करीब चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं विशेषज्ञों का अनुमान है कि जल्द ही बनारस कोविड संक्रमण के पीक प्वाइंट को पार कर जाएगा। इसके बाद मामले तेजी से गिरने लगेंगे और रिकवरी चरम पर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन की अफवाह फैलाने पर मामला दर्ज 

जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे डेली बुलेटिन के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो 15 अप्रैल को 500 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 16 तारीख को 637, 17 को 843, 18 को 1150, 19 को 1456, 20 को 1995, 21 को 1859 और 22 अप्रैल को 1381 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए। इन आंकडों के अनुसार जहां पर पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण रिकवरी दर से पांच गुना ज्यादा था, तो वहीं अब दोनों के ग्राफ बराबरी पर पहुंच गए हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण का मतदान संपन्न, असम में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस का दावा- बीजेपी खो चुकी है बहुमत

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर