गली गली में कितनी केरला स्टोरी? साक्षी के खौफनाक मर्डर पर भड़के कपिल मिश्रा, कहा- एक और नाबालिग हिंदू लड़की...

By अभिनय आकाश | May 29, 2023

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में एक लड़की की जघन्य हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और अपराध को 'द केरला स्टोरी' फिल्म से कनेक्ट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 'दिल्ली में यह दर्दनाक हत्या हो रही है। एक और नाबालिग हिंदू लड़की को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है मारने वाला सरफ़राज़ का पुत्र साहिल। कपिल मिश्रा ने पूछा कि गली गली में कितनी केरला स्टोरी? श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला और ना जाने कितनी और श्रद्धा इस हैवानियत का शिकार हर दिन बन रहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Murder पर बोली स्वाति मालीवाल, कहा- सारी हदें पार होती रहेंगी, अपराधियों के हौसले बुलंद

रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में दिल्ली की झुग्गी बस्ती में एक 16 वर्षीय लड़की को उसके घर के बाहर एक व्यक्ति ने 20 से अधिक बार चाकू मारा। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। आरोपी ने चाकू से करीब 20 बार बच्ची पर वार किया। घटना इतनी क्रूर थी कि एक बार चाकू पीड़िता के सिर में फंस गया। इसके बाद आरोपी ने पास में पड़ा सीमेंट का एक भारी स्लैब उठाया और लोगों के गुजरते ही उसे पीटना शुरू कर दिया, लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप करने या आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की।

इसे भी पढ़ें: 2024 Elections: दिल्ली में इस रणनीति के जरिए केजरीवाल की घेराबंदी करने की कोशिश में जुटी भाजपा

बाद में फरार फरार आरोपी साहिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही थी। अब ताजा खबर के अनुसार दिल्ली पुलिस ने साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रमुख खबरें

Delhi में पानी के टैंकर की चपेट में आने से बाइक टैक्सी चालक की मौत

Short-Selling के लिए मौजूदा नियामक ढांचे में कोई बदलाव नहीं : SEBI

CDF Asim Munir ने अफगान तालिबान को TTP, Pakistan में से किसी एक को चुनने को कहा

Nepal के हवाई अड्डे पर मादक पदार्थों की तस्करी के सिलसिले में दो भारतीय गिरफ्तार