ऋषभ पंत को इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया बकवास, बोले- दिखानी चाहिए थी जिम्मेदारी

By अनुराग गुप्ता | Jan 06, 2022

जोहानिसबर्ग। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर काफी नाराज हैं। दरअसल, भारत ने साउथ अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए विरोधी टीम ने अपने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना चुकी है। हालांकि चौथे दिन भारत को या तो 8 विकेट चटकाने होंगे या फिर डीन एल्गर की टीम 122 और जोड़कर इस मुकाबले को जीत लेगी। फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है। 

इसे भी पढ़ें: क्या बच जाएगा रहाणे और पुजारा का करियर? दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में की वनडे वाली बल्लेबाजी 

पुजारा और रहाणे ने संभाली थी पारी

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाले हुए था लेकिन पुजारा और रहाणे के आउट हो जाने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरफ ढह गई। ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला और वो शून्य पर पवेलियन लौट गए। महज ऑलराउंडर हनुमा बिहारी ही एक छोर पर टिके रहे और टीम 266 रन पर ही आलआउट हो गई।

दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान ऋषभ पंत द्वारा खेले गए शॉट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं दे सकते हैं। इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी। रहाणे और पुजारा के आउट हो जाने के बाद उन्हें जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। उन्हें शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करना चाहिए थी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस गेंदबाज का छलका दर्द, बोले- प्लीज मुझे एक और मौका दें 

मजबूत स्थिति में साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 121 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारियां कीं। तीसरे दिन स्टंप उखड़ने के समय डीन एल्गर के साथ रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के पास मुकाबले को जीतने के लिए महज 122 रनों की आवश्कता है और उनकी स्थिति इसलिए भी मजबूत है क्योंकि उनके पास 8 विकेट और 2 दिन का पर्याप्त समय है।

प्रमुख खबरें

गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज रोकने की याचिका पर नोटिस जारी

Lipstick लगाने से पहले यह 1 चीज लगा लें, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ

Unnao rape case: कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पर लगाई रोक, रखीं ये शर्तें

नए साल के जश्न के लिए बजट में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें, रोमांच से भरपूर होगा सफर