भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस गेंदबाज का छलका दर्द, बोले- प्लीज मुझे एक और मौका दें

Jaydev Unadkat
प्रतिरूप फोटो

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से बाहर चल रहे जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लाल गेंद की एक तस्वीर साझा करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रिय लाल गेंद, प्लीज मुझे एक और मौका दे दो...मैं तुम्हें गौरवान्वित करूंगा, वादा है!

नयी दिल्ली। लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे जयदेव उनादकट ने भावुक अपील की। आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 2019-20 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे और बल्ले से भी अपना योगदान दिया था। 

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट के लिए उपकप्तान नियुक्त, पेट में तकलीफ के कारण अय्यर बाहर

क्या बोले जयदेव उनादकट ?

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम से बाहर चल रहे जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लाल गेंद की एक तस्वीर साझा करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि प्रिय लाल गेंद, प्लीज मुझे एक और मौका दे दो...मैं तुम्हें गौरवान्वित करूंगा, वादा है!

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को कई ऐतिहासिक जीत दिला चुके हैं ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, जानें उनकी उपलंब्धिया

भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 7 एकदिवसीय और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके जयदेव उनादकट रणजी में सौराष्ट्र का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने साल 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सीजन में 10 मैचों में 67 विकेट चटकाए थे और उनकी गेंदबाजी के दम पर ही सौराष्ट्र ने खिताब अपने नाम किया था। हालांकि कोरोना महामारी के चलते साल 2020-21 में होने वाला रणजी ट्रॉफी मुकाबला रद्द कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़