क्या बच जाएगा रहाणे और पुजारा का करियर? दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में की वनडे वाली बल्लेबाजी

Rahane and Pujara
अंकित सिंह । Jan 5 2022 3:42PM

कई दिग्गज क्रिकेटर भी यह मानते हैं कि दोनों ही बल्लेबाजों को टीम में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन जरूर करना होगा। हालांकि जोहांसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों ही बल्लेबाजों ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया है।

भारत के टेस्ट क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी इन दिनों लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। वह खिलाड़ी हैं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा। आलोचना का सबसे बड़ा कारण तो यही है कि दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। लगातार यह सवाल उठाए जा रहे थे कि जब दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं तो उन्हें टीम में क्यों रखा जा रहा था? कई दिग्गज क्रिकेटर भी यह मानते हैं कि दोनों ही बल्लेबाजों को टीम में बने रहने के लिए अच्छा प्रदर्शन जरूर करना होगा। हालांकि जोहांसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों ही बल्लेबाजों ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया है।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने 86 गेंदों में 53 रन बनाए जिनमें 10 चौके शामिल थे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 78 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। सबसे खास बात तो यह रही कि दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि बाद में यह जरूर थोड़े धीरे हुए। दोनों ही बल्लेबाजों को रबाडा ने आउट किया। इसके साथ ही अब सबसे बड़ा सवाल तो यही हो गया है कि क्या उनकी इस बल्लेबाजी से उनका टेस्ट करियर बच जाएगा या फिर उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट अब इन दोनों ही बल्लेबाजों को लेकर कौन सा निर्णय लेती है।

इसे भी पढ़ें: Lord Shardul का अफ्रीका में जलवा, भारत को 58 रनों की बढ़त, पुजारा-रहाणे पर दारोमदार

वर्तमान में देखें तो भारत की दूसरी पारी जोहांसबर्ग में लड़खड़ाती हुए दिखाई दे रही है। भारत के 188 रन पर 6 विकेट गिर गए हैं। दूसरी ओर भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रन की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर पहुंच गये। सेंचुरियन में इस जीत से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है। राहुल की इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठवां स्थान है जो उन्होंने नवंबर 2017 में हासिल की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़