आतंक का समर्थन करना, भारत की पीठ में छुरा घोंपने के बराबर, तुर्की विश्वविद्यालय के साथ MoU निलंबन पर बोलीं JNU VC

By अंकित सिंह | May 15, 2025

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति (वीसी) शांतिश्री धुलीपुडी पंडित ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंताओं को देखते हुए तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ऐसे देश के साथ संबंध नहीं रखने का फैसला किया है जो आतंकवाद का समर्थन करता है और भारत की पीठ में छुरा घोंपता है। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव: जेएनयू ने तुर्किये के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन स्थगित किया


जेएनयू के वीसी पंडित ने एएनआई को बताया, "हमारे पास विभिन्न देशों के साथ 98 समझौता ज्ञापन हैं। जेएनयू तुर्की भाषा पढ़ाता है। प्रशासन ने सोचा कि हमें ऐसे देश के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहिए जो आतंक का समर्थन करता है और भारत की पीठ में छुरा घोंपता है। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमारे लिए भारतीय सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर नागरिक जिम्मेदार है... जेएनयू को पूरी तरह से भारतीय करदाताओं द्वारा सब्सिडी दी जाती है। हमारी निष्ठा कहां होनी चाहिए? भारतीय राज्य के प्रति। 


उन्होंने दावा किया कि सशस्त्र और नौसेना कर्मचारियों के वर्तमान प्रमुख जेएनयू के पूर्व छात्र हैं। हम उन्हें सलाम करते हैं। जेएनयू हमेशा राष्ट्र और हमारे सशस्त्र बलों के लिए है। भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पंडित ने नरेंद्र मोदी सरकार की निर्णय लेने की शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति की प्रशंसा की, साथ ही दुनिया को अपनी वायु शक्ति दिखाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों की भी सराहना की।

 

इसे भी पढ़ें: Turkey में होने वाली है NATO विदेश मंत्रियों की बैठक, उससे पहले ही ट्रंप ने चला खर्च में बढोतरी वाला दांव


जेएनयू की कुलपति ने कहा, "मैं भारतीय सेना और भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं क्योंकि यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई है। ऐसा नहीं है कि पहले हमारे पास तकनीक नहीं थी, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति और निर्णायक निर्णय लेने की क्षमता को आपके स्तर के साथ जोड़ना होगा। हमारे पास क्षमता थी, लेकिन मैं इसे दुनिया को दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाम करता हूं। दुनिया आज स्वीकार कर रही है कि भारत के पास बेजोड़ हवाई शक्ति है और वे भारत में ही बने हैं।"

Hindi National News at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

अल्पसंख्यकों पर हमला अस्वीकार्य: Chief Minister Stalin

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’