छिंदवाड़ा: कमलनाथ ने विधानसभा व नकुलनाथ ने लोकसभा के लिए भरा नामांकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2019

छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (72) ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए और उनके बेटे नकुलनाथ (44) ने लोकसभा चुनाव के लिये छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। पर्चा दाखिल करने के दौरान दोनों सफेद कुर्ता एवं पायजामा पहने हुए थे। इस मौके पर कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ एवं नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ भी उपस्थित थीं। कमलनाथ ने पहले पर्चा दाखिल किया जबकि उनके बेटे नकुलनाथ ने उनके कुछ ही मिनटों बाद नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से लडेंगे लोकसभा चुनाव

पर्चा दाखिल करने के बाद कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने शहर के श्याम टाकीज स्थित राम मंदिर से पूजा पाठ कर रैली निकाली। यह रैली चार फाटक, छोटा तालाब, पावर हाउस, छोटी बाजार, फव्वारा चौक सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गो से होते दशहरा मैदान पहुंची, जहां दोनों ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कमलनाथ का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू (38) से होगा, जबकि नकुलनाथ का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती से होगा। साहू नया चेहरा है और वर्तमान में मध्यप्रदेश युवा मोर्चा अध्ययन समिति के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह पूर्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, शाह आदिवासी चेहरे, आरएसएस विचारक एवं पूर्व विधायक हैं। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं इन बड़े नेताओं के बेटे और रिश्तेदार

भाजपा नया चेहरा एवं आदिवासी चेहरा उतारकर कांग्रेस को उसके गढ़ में घेरना चाहती है, जबकि कांग्रेस कमलनाथ के परिवार पर भरोसा जता रही है। छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट में छिन्दवाड़ा विधानसभा सीट सहित 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से तीन आदिवासी बहुल हैं। छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट से नौ दफा सांसद रहे कमलनाथ पहली दफा विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं, जबकि नकुलनाथ भी पहली दफा चुनावी राजनीति में उतरते हुए अपने पिता की परम्परागत सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कमलनाथ वर्ष 1980 में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने थे। 

प्रमुख खबरें

IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा से उम्र और रोग सम्बन्धी बंदिश हटाई, अब 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग या रोगी भी बेधड़क ले सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस

हम दो हमारे बारह अब हमारे बारह शीर्षक से सात जून को होगी रिलीज़

The Family Man 3 | द फैमिली मैन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग

Land scam case: SC: हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद SC पहुंचे हेमंत सोरेन, ED की गिरफ्तारी को दी चुनौती