कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से लडेंगे लोकसभा चुनाव

kamal-nath-s-son-nakul-nath-to-contest-lok-sabha-elections-against-chhindwara
[email protected] । Apr 4 2019 4:12PM

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा को जबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक कुल 369 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें सबसे प्रमुख नाम मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ का है जिनको उनके पिता की परंपरागत संसदीय सीट छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही खुद कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश की 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को टिकट मिला है तो खंडवा से पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव को टिकट दिया गया है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा को जबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक कुल 369 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़