भारत में संक्रमण के मामले बढ़ने से ‘कोवैक्स’ पहल में जून तक टीके की 19 करोड़ खुराकों की होगी कमी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2021

संयुक्त राष्ट्र। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बहुत अधिक बढ़ोतरी के कारण इस साल की दूसरी तिमाही में ‘कोवैक्स’ पहल के तहत टीकों की आपूर्ति पर इतना गंभीर असर पड़ा है कि जून माह के अंत तक 19 करोड़ खुराकों की कमी होगी। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, गावी और सीईपीआई ने एक बयान में इस बारे में बताया है। महामारी के लिए नवोन्मेषी तैयारी संबंधी गठबंधन (कोएलिशन फॉर प्रिपरेंडनेस इनोवेशंस या सीईपीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. रिचर्ड हेटचेट, गावी-द वैक्सीन अलायंस के सीईओ डॉ. सेठ बर्कले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस और यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे द्वारा बृहस्पतिवार को इस संबंध में एक संयुक्त बयान जारी किया गया।

इसे भी पढ़ें: डोमिनिका की अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत भेजने पर रोक लगाई

बयान में कहा गया, ‘‘जो देश टीकाकरण कार्यक्रम में आगे बढ़े हैं वहां पर कोविड-19 के मामलों तथा अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए स्थिति के सामान्य होने के प्रारंभिक संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, वैश्विक स्तर पर तस्वीर बहुत चिंताजनक है।’’ बयान में, इस साल ‘कोवैक्स’ पहल के तहत दो अरब खुराकें देने का आह्वान करते हुए कहा गया, ‘‘हम दक्षिण एशिया में कोविड-19 के मामलों में भीषण बढ़ोतरी के खौफनाक असर को देख रहे हैं। इस तरह की वृद्धि से वैश्विक स्तर पर टीकों की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।’’

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों, दिव्यांगों को घरों के पास टीका लगाने के संबंध में सरकार ने दिशानिर्देश जारी किये

संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘भारत में कोरोना वायरस के मामलों में भीषण बढ़ोतरी से इस साल की दूसरी तिमाही में कोवैक्स पहल में टीकों की आपूर्ति पर इतना गंभीर असर पड़ा है कि जून के अंत तक 19 करोड़ टीकों की कमी से जूझना होगा। ’’ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने देशों से कोविड-19 रोधी खुराकें साझा करने का आह्वान करते हुए बताया कि अमेरिका और यूरोप ने संयुक्त रूप से 18 करोड़ खुराकें देने का वचन दिया है। बयान में कहा गया, ‘‘लेकिन हमें और टीकों की जरूरत होगी। हमें कोवैक्स पहल को मजबूत करने और जून की शुरुआत से इसे बढ़ाने की जरूरत होगी। सम्पन्न देश 2021 में कम से कम एक अरब खुराकें साझा कर सकते हैं।’’ यूनिसेफ के बयान में कहा गया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से आपूर्ति में देरी के कारण खुराकों की कमी होगी। इसके अलावा कुछ आपूर्ति जून अंत तक मिलने की संभावना है। बयान में कहा गया कि एसआईआई से खुराकें मिलने के बारे में समय सीमा भी स्पष्ट नहीं है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान