कोरोना की चेन तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश कर रहा है अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर विचार: मिश्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना की चेन(श्रृंखला) तोड़ने के लिये अपनी अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर सख्ती से विचार कर रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार रात को बताया, ‘‘कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये सख्ती से इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर भी विचार किया गया।’’ उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान सभी ने कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिये सख्ती पर जोर दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, कोरोना संक्रमण में प्रदेश 13वें स्थान पर


मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बस परिवहन सेवाओं को सात मई तक बंद करने के निर्णय को लेकर आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों की सीमाओं पर आवागमन से संक्रमण को रोकने के उपाय प्रभावित हो रहे हैं। आवागमन के कारण संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने की कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है। इसलिये अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर विचार किया गया। मध्य प्रदेश की सीमाएं पांच राज्यों से मिलती हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात शामिल हैं। ये सभी देश के 11 सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Eknath Shinde ने जताया विश्वास, कहा मतदाता काम करने वालों को ही चुनेंगे

Prime Minister Modi ने Rabindranath Tagore को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Delhi : कार के टक्कर मारने से कांग्रेस के स्थानीय नेता की मौत

President Zelensky की हत्या करने की रूसी साजिश को किया नाकाम: Ukraine