कोरोना की चेन तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश कर रहा है अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर विचार: मिश्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना की चेन(श्रृंखला) तोड़ने के लिये अपनी अंतर्राज्यीय सीमाएं सील करने पर सख्ती से विचार कर रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार रात को बताया, ‘‘कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये सख्ती से इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 16 जिलों में कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर भी विचार किया गया।’’ उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान सभी ने कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिये सख्ती पर जोर दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण, कोरोना संक्रमण में प्रदेश 13वें स्थान पर


मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर बस परिवहन सेवाओं को सात मई तक बंद करने के निर्णय को लेकर आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों की सीमाओं पर आवागमन से संक्रमण को रोकने के उपाय प्रभावित हो रहे हैं। आवागमन के कारण संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने की कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है। इसलिये अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील करने पर विचार किया गया। मध्य प्रदेश की सीमाएं पांच राज्यों से मिलती हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात शामिल हैं। ये सभी देश के 11 सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित राज्यों में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत