फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना ''याद पिया की आने लगी'' का नया वर्जन रिलीज

By रेनू तिवारी | Nov 18, 2019

नयी दिल्ली। बॉलीवुड में पुराने गानों को नया बनाने का एक दौर चल रहा है। बॉलीवुड के कई गानों को रिक्रिएट करके नये अंदाज में जनता के सामने परोसा जा रहा है। पुराने गानों की रीमिक्स लिस्ट में फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना 'चूड़ी जो खनके हाथों में, याद पिया की आने लगी भीगी-भीगी रातों में' को भी शामिल किया गया है। 'याद पिया की आने लगी' गाने के नये वर्जन को नेहा कक्कड़ ने अपनी शानदार अवाज में गाया हैं। इस गाने में एक्टिंग एक्ट्रेस एवं फिल्म मेकर दिव्या खोसला कुमार ने की है। साथ ही इस गाने को प्रोड्यूस भूषण कुमार ने किया है।

इसे भी पढ़ें: टीवी की एक एक्ट्रेस ने जूनियर एक्टर पर लगाया रेप का आरोप 

दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माए गये इस गाने को अब तक 21 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस गाने को लोगों ने जितना पसंद किया हैं उससे आधे लोगों ने नापसंद भी किया है। गानें में दिखाया गया हैं कि एक जगह ऐसी तबाही आयी है जिसके कारण सब कुछ नष्ट हो गया है और वहां एक रोबोट आता है और उसे एक वीडियो कैमरा मिलता है जिसे जैसी ही रोबोट चार्ज करता है उसमें एक लड़का (एक्टर) अपने प्यार का इजहार करता नजर आता है। फिल्म में रोबोट और प्यार वाले गाने को वैसे तो कोई कनेक्शन नहीं बैठ रहा लेकिन डायरेक्टर ने ये क्यों किया ये तो वहीं जाने। गाने में दिव्या खोसला कुमार का डांस अच्छा है जो उनके क्यूट से चेहरे पर अच्छा लग रहा हैं।

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर के इस जबरा फैन ने सहेजे उनके गीतों के 7,600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड

गाने की सबसे अच्छी चीज एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार हैं, जो काफी अच्छी लग रही हैं। गाने में उनका ड्रेसअप काफी अलग है जो उन पर काफी जच रहा है। दिव्या इससे पहले बुलबुल नाम की शार्ट फिल्म लेकर आई थी जिसमें भी वह काफी अच्छी लग रही थी। बुलबुल को भी लोगों ने खासा सराहा था।

यहां देखें गाना-

प्रमुख खबरें

Meerut में किशोरी से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 20 वर्ष की कारावास की सजा

NRC का छिपा रूप है SIR : Akhilesh Yadav

थाई और कंबोडियाई नेताओं ने संघर्षविराम नवीनीकृत करने पर सहमति जताई: Donald Trump

Lucknow में फंदे से लटका मिला सिपाही, पुलिस ने जांच शुरू की