कृषि कानून को वापस लेने के बाद, पीएम मोदी पहली बार करेंगे किसानों से सीधा सवांद

By आरती पांडे | Dec 08, 2021

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा 13 दिसम्बर को लोकार्पण होना तय है। इसी कड़ी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 23 दिसंबर को गौ आधारित जैविक खेती विषय पर एक  संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है। इस संगोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं शामिल रहेंगे और किसानों से सीधा बातचीत करेंगे। यह पहला मौका होगा जब कृषि नीति वापस लेने के बाद पीएम मोदी किसानों के बीच उपस्थित रहेंगे और उनसे सीधा सवांद करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: जबलपुर से छात्रा का वीडियो हुआ वायरल, कहा -

इस संगोष्ठी को आराजी लाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें गुजरात के राज्यपाल समेत देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक समेत अन्य लोग भी शामिल होंगे। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बातचीत में बताया कि, संगोष्ठी में किसानों को निमंत्रण देने की तैयारी हो रही है।इस आयोजित संगोष्ठी में बनारस समेत आसपास जिलों के भी किसान को निमंत्रण भेजा जाएगा। प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों से प्रगतिशील किसानों को भी बुलावा भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस संगोष्ठी में लगभग 10 हजार किसानों के रहने व खाने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: MP में लागू होगा नया कानून, लोक और निजी संपत्ति की भरपाई दंगा करने वालो से वसूली जाएगी

इसके साथ ही काशी आगमन पर वे बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही कारिडोर का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा सारनाथ, पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन के साथ ही रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र आदि जगहों का भ्रमण भी संगठन स्तर से कराया जाएगा।इन सब के द्वारा किसानों को नजदीक से समझाने का प्रयास किया जाएगा कि किसानों के हितों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार किस प्रकार कदम उठा रही है, और किसान भी इन सब प्रयासों को अच्छे से समझ व जान सकेंगे।

प्रमुख खबरें

FIDE Rapid 2025: कार्लसन को बड़ा झटका, आर्टेमिएव-नीमन संयुक्त बढ़त पर, खिताब की दौड़ में बड़ा उलटफेर!

BCCI का बड़ा ऐलान: टेस्ट टीम में कोई फेरबदल नहीं, वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की अटकलों पर पूर्ण विराम

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें