रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी, ED ने शिकोहपुर लैंड डील मामले में चार्जशीट दायर की

By अंकित सिंह | Jul 17, 2025

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपपत्र में कई अन्य व्यक्तियों और फर्मों के नाम भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की 37.6 करोड़ रुपये मूल्य की 43 संपत्तियां भी कुर्क की हैं। यह मामला सितंबर 2018 का है। इससे पहले ब्रिटेन में स्थित शस्त्र सलाहकार संजय भंडारी और कुछ अन्य से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा के पति एवं कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। 

 

इसे भी पढ़ें: Odisha Bandh: बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में आज ओडिशा बंद, कांग्रेस का दावा- मिल रहा ज़बरदस्त समर्थन


रॉबर्ट वाद्रा (56) पूर्वाह्न 11 बजे के बाद मध्य दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे। उनके साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा भी थीं। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ शाम पांच बजे के बाद समाप्त हो गयी और पूछताछ के दौरान वाद्रा एक बार भोजनावकाश के लिए बाहर गए। सूत्रों ने बताया कि रॉबर्ट वाद्रा का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि वाद्रा को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है, क्योंकि वह भंडारी और उसके परिवार के सदस्यों के साथ अपने वित्तीय संबंधों के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने में कथित तौर पर ‘विफल’ रहे। 

 

इसे भी पढ़ें: Digvijay Singh On Kanwar Yatra: दिग्विजय सिंह ने कांवड़ और नमाज में फर्क करने का लगाया आरोप, शेयर की विवादित तस्वीर, बीजेपी ने कह दिया 'मौलाना'


पिछले महीने एजेंसी ने वाद्रा (56) को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार बुलाया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए अपने समन को स्थगित करने की मांग की थी, कि पहले समन के दौरान वह अस्वस्थ थे और बाद में यह कि वह स्थानीय अदालत से मंजूरी लेने के बाद विदेश यात्रा पर जाना था। केंद्रीय जांच एजेंसी तीन अलग-अलग धन शोधन मामलों में वाद्रा से पूछताछ कर रही है, जिनमें से दो मामले जमीन सौदों में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत