Digvijay Singh On Kanwar Yatra: दिग्विजय सिंह ने कांवड़ और नमाज में फर्क करने का लगाया आरोप, शेयर की विवादित तस्वीर, बीजेपी ने कह दिया 'मौलाना'

Digvijay Singh
Digvijay Singh Facebook
अभिनय आकाश । Jul 16 2025 5:17PM

दिग्विजय सिंह द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में दिखाया गया है कि कांवड़ यात्रा के कारण एक सड़क को अवरुद्ध किया गया है, और दूसरी तस्वीर में दिखाया गया है कि नमाज अदा कर रहे मुसलमानों को पुलिस द्वारा लात मारी जा रही है।

सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर अलग-अलग राज्यों में सरकार की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर कांवड़ यात्रा को लेकर बयान जारी किया है। दिग्विजय सिंह ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के लिए सड़कें जाम करने पर सवाल उठाए। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'एक देश, दो विधान। दिग्विजय सिंह द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में दिखाया गया है कि कांवड़ यात्रा के कारण एक सड़क को अवरुद्ध किया गया है, और दूसरी तस्वीर में दिखाया गया है कि नमाज अदा कर रहे मुसलमानों को पुलिस द्वारा लात मारी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पथ पर ढाबों पर फिलहाल लगाना ही होगा क्यूआर कोड, SC ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से जवाब तो मांगा, लेकिन रोक नहीं लगाई

इस पोस्ट की भाजपा ने तीखी आलोचना की है। भाजपा नेता विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें मौलाना विश्वास सारंग बताया है। उन्होंने कहा कि मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते हैं और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र पर्व को विवादास्पद बनाना चाहते हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन धर्म का विरोध करते हैं। वह कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र त्योहारों को लेकर भी विवाद पैदा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनसे इससे ज़्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती। वही दिग्विजय सिंह जो ज़ाकिर नाइक का महिमामंडन करते हैं, आतंकवादियों को बचाने की बात करते हैं, सेना के हर ऑपरेशन पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देते हैं, तुष्टिकरण की राजनीति करते रहते हैं... इसीलिए लोग उन्हें 'मौलाना दिग्विजय सिंह' कहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bareilly Teacher Viral Video: कांवड़ लेने मत जाना...कांवड़ियों पर कविता से चोट, टीचर की नीयत में खोट?

उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हमेशा हिंदू धर्म, हिंदू अनुयायियों, हिंदू संतों और हिंदू त्योहारों का अपमान किया है। विश्वास सारंग ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह से कहना चाहता हूँ कि अगर हिंदू और सनातन धर्म के किसी भी त्योहार पर ऐसी टिप्पणी की गई, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्विजय सिंह को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि इस महीने में पूरे देश में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। अलग-अलग राज्यों में कांवड़िये नदियों का जल लेकर अपने गाँवों या आस-पास के मंदिरों में पहुँच रहे हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़