क्या आपका Partner भी Future Planning से भागता है? ये सिर्फ Commitment Phobia नहीं, एकतरफा प्यार का संकेत है

By एकता | Jan 08, 2026

क्या आपको लगता है कि रिश्ते में ज्यादा कोशिश आप ही कर रहे हैं? बात शुरू करना हो, कॉल करना हो या मिलने का प्लान—सब कुछ आप ही करते हैं? अगर ऐसा है, तो मुमकिन है कि आपका पार्टनर इमोशनली आपसे जुड़ा हुआ न हो। ऐसे लोग बुरे नहीं होते, लेकिन उनकी दूरी रिश्ते को एकतरफा बना देती है। धीरे-धीरे यही दूरी आपको अकेला, कन्फ्यूज और दुखी महसूस कराने लगती है।


दिल की बातों से भागना

ऐसे पार्टनर अक्सर दिल की बातों से बचते हैं। आप उनसे खुलकर बात करना चाहते हैं, लेकिन जवाब में सिर्फ 'हां', 'ठीक है' या चुप्पी मिलती है। बात गहरी होते ही वे टॉपिक बदल देते हैं, क्योंकि अपनी भावनाएं बताना उन्हें मुश्किल लगता है।

 

इसे भी पढ़ें: Modern Dating Issues । क्या 'Someone Better' की सोच आपकी Love Life को कर रही बर्बाद?


भविष्य की बात आते ही दूरी बनाना

जब भविष्य की बात आती है, तो वे और भी असहज हो जाते हैं। साथ घूमने, परिवार से मिलवाने या रिश्ते को नाम देने की बात पर वे टालमटोल करते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें बस आज में जीना है। यह अक्सर कमिटमेंट से डरने का संकेत होता है।


कभी पास, कभी बहुत दूर

उनका प्यार भी स्थिर नहीं होता। कभी बहुत केयर दिखाते हैं, फिर अचानक कई दिनों तक गायब हो जाते हैं। इससे आप हर समय अनिश्चित और परेशान रहते हैं।


आपकी भावनाओं को सीरियस न लेना

अगर आप अपनी भावनाएं बताते हैं और वे उसे 'ज्यादा सोच रही हो' या 'ड्रामा मत करो' कहकर टाल देते हैं, तो यह भी एक बड़ी चेतावनी है।

 

इसे भी पढ़ें: Midlife Crisis या Menodivorce? 50 की उम्र में Hormones कैसे बन रहे हैं तलाक की बड़ी वजह?


नजदीकी है पर दिल से जुड़ाव नहीं

कई बार फिजिकल नजदीकी होती है, लेकिन दिल से जुड़ाव नहीं। याद रखें, सच्चा रिश्ता वही है जहां सामने वाला भावनाओं में भी आपके साथ खड़ा हो।

प्रमुख खबरें

Lohri 2026 पर ये सरल उपाय बदल देंगे आपकी लाइफ, घर आएगी सुख-समृद्धि और गुड लक

Parasakthi | पराशक्ति का सेंसर विवाद खत्म! Sudha Kongara की फिल्म को मिली हरी झंडी, 2 घंटे 42 मिनट का होगा एक्शन ड्रामा

Malaysia Open में PV Sindhu का दमदार प्रदर्शन, Semi-Final में बनाई जगह, अब खिताब पर नजर

ED छापों पर Congress का बड़ा हमला, संदीप दीक्षित बोले- ये BJP का Political Weapon है