बिहार में कोरोना से अबतक 55 लोग की मौत, कुल मामले बढकर 8273 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2020

पटना।  बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में और एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। साथ ही बुधवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8273 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में पटना में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 55 हो गयी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 55 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से दरभंगा एवं सारण में 5-5, बेगूसराय एवं पटना में 4-4, खगडिया, नालंदा एवं वैशाली में 3-3, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में बुधवार को इस वायरस से संक्रमण के मामले बढकर 8273 हो गये। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक सामने आए 8273 मामलों में से पटना के 501, मधुबनी के 394, सिवान के 390, भागलपुर के 382, बेगूसराय के 364, मुंगेर के 321, रोहतास के 316, खगडिया के 296 मामले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तारिक अनवर को बनाया उम्मीदवार


समस्तीपुर के 295, दरभंगा के 272, कटिहार एवं पूर्णिया के 270-270, मुजफ्फरपुर के 239, जहानाबाद, बांका एवं गोपालगंज के 222-222, नवादा के 218, सुपौल के 210, नालंदा के 207, बक्सर के 205, सारण के 187, गया के 184, औरंगाबाद के 182, पूर्वी चंपारण के 167, भोजपुर एवं मधेपुरा के 162—165, सहरसा के 156, कैमूर के 149, किशनगंज के 146, वैशाली के 139, पश्चिम चंपारण के 134, शेखपुरा के 133, सीतामढी के 130, अररिया के 103, लखीसराय के 97, अरवल के 95, शिवहर के 78 तथा जमुई जिले के 61 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 1,75,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6106 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रमुख खबरें

बिहार के भागलपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

Ayushman Bharat Yojana 2024: 30 अप्रैल को मनाया जा रहा आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत