बच्चों को इस बार क्रिसमस पर दें यह अनोखे उपहार

By मिताली जैन | Dec 24, 2020

क्रिसमस सेलिब्रेशन गिफ्ट्स के बिना पूरा ही नहीं होता। इस खास अवसर पर लोग सिर्फ अपनों को ही नहीं, बल्कि अनजान बच्चों को भी कोई ना कोई उपहार अवश्य देते हैं। माना जाता है कि क्रिसमस का त्योहार वास्तव में तभी सेलिब्रेट किया जा सकता है, जब किसी बच्चे के चेहरे पर एक मधुर मुस्कान बिखेरी जाए। ऐसे में अगर आप भी बच्चों को एक अनोखा उपहार देने का मन बना रहे हैं तो इस लेख से आईडियाज ले सकते हैं−


स्क्रैपबुक

क्रिसमस पर बच्चों को गिफ्ट के रूप में स्क्रैपबुक देना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इस स्क्रैपबुक में बच्चे अपनी तस्वीरों से लेकर आर्टिकल की कटिंग चिपका सकते हैं या फिर कुछ नोट्स आदि लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस की सजावट में चार चांद लगा देता है ‘क्रिसमस फ्लॉवर'

पिग्गी बैंक

बच्चे को एक पिग्गी बैंक गिफ्ट के रूप में दिया जा सकता है। जब आप बच्चे को यह पिग्गी बैंक देंगे तो इससे बच्चे में सेविंग की आदत डेवलप होगी। इस तरह आप पिग्गी बैंक गिफ्ट करके उनमें एक अच्छी आदत का संचार कर सकते हैं।


बिल्डिंग बॉक्स गेम्स

बच्चे चाहे उम्र में छोटे हों या बड़े, उन्हें गेम खेलना काफी पसंद होता है। आजकल बच्चे ऑनलाइन या फोन पर ही गेम खेलते हैं। ऐसे में आप क्रिसमस पर उन्हें बिल्डिंग बॉक्स गेम्स बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। इस तरह के गेम्स की खासियत यह होती है कि इससे बच्चे की क्रिएटिविटी बेहतर होती है।


गार्डिनंग किट

अगर आपके घर में गार्डन एरिया है तो ऐसे में आप बच्चे को एक गार्डिनंग किट भी बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। इससे बच्चा कुछ वक्त आउटडोर में बिताने के लिए प्रेरित होगा। साथ ही इससे उसका नाता प्रकृति से भी जुड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए पूरी दुनिया में कुछ इस तरह मनाया जाता है क्रिसमस

रखें पसंद का ख्याल

कहते हैं कि गिफ्ट देने का असली फायदा तभी हेाता है, ज बवह सामने वाले व्यक्ति के काम का हो। ऐसे में अगर आप बच्चे के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं तो उसकी पसंद का भी ख्याल जरूर रखें। मसलन, अगर बच्चे को डाइंग आदि करने का शौक है तो ऐसे में आप उसे लिए कलरिंग सेट खरीद सकते हैं। वहीं ऐसे बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट किट खरीदना भी अच्छा विचार है। 


दें खूबसूरत एसेसरीज

यह गिफ्ट आईडिया छोटी लड़कियों के लिए काफी अच्छा है। अगर आपकी एक प्यारी सी गुडि़या है तो आप उसके लिए सांता इंस्पार्यड हेयरबैंड, रिस्ट बैंड, गॉगल्स आदि खरीदकर उसे गिफ्ट कर सकते हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis