अमेरिका ने इटली, पनामा, कोलंबिया की 16 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने कोलंबिया के कारोबारी एलेक्स नैन साब मोरान से जुड़ी 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही इटली, पनामा की कुछ कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो का साथ देने की वजह से इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिका के वित्त विभाग ने मंगलवार को इन प्रतिबंधों की घोषणा की। ये प्रतिबंध साब और उसके दो भाइयों अमीर तथा लुईस, साब के कारोबारी भागीदार अलवारो पुलिदो तथा पुलिदो के बेटे डेविड एनरिक रुबियो गोंजालेज के खिलाफ लगाये गये।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं: तालिबान

इनके ऊपर मदुरो की मदद करने का आरोप है। साब तथा अन्य लोगों द्वारा नियंत्रित 16 कंपनियों के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाये गये। इनमें से एक कंपनी इटली में, चार कंपनियां पनामा में तथा 11 कंपनियां कोलंबिया में स्थित हैं। ये प्रतिबंध साब, अन्य व्यक्तियों तथा कंपनियों को अमेरिका वित्तीय प्रणाली का लाभ उठाने या अमेरिका में कारोबार करने से रोकते हैं।

प्रमुख खबरें

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड

Odisha सरकार में बाहरियों को लाने की कोशिश की जा रही है : Nadda