पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगा एक और झटका, TMC में लौटे सब्यसाची दत्ता

By अनुराग गुप्ता | Oct 07, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और झटका लगा है। आपको बता दें कि भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सब्यसाची दत्ता ने गुरुवार को टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी और फिरहाद हकीम मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: भवानीपुर में जीत के बाद भी क्या नहीं टला है ममता की कुर्सी का संकट? अब राज्यपाल धनखड़ के पाले में गेंद  

2019 में छोड़ी थी TMC

सब्यसाची दत्ता ने साल 2019 में टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। विधाननगर के पूर्व मेयर रह चुके सब्यसाची दत्ता ने टीएमसी की सदस्यता लेने के बाद ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं या मुझे जो कुछ भी मिला है वो सब ममता बनर्जी के आशीर्वाद से है।

इसे भी पढ़ें: TMC का मिशन नॉर्थ-ईस्ट, कांग्रेस का विकल्प बनने की हो रही तैयारी 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजे आने के बाद कई भाजपा नेताओं ने अब तक पाला बदला है। जिनमें मुकुल रॉय, तन्मय घोष, विश्वजीत दास, कृष्ण कल्याणी और सुमन रॉय शामिल हैं। मुकुल रॉय की बात की जाए तो 4 साल पहले ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। लेकिन चुनाव बाद उनकी घर वापसी हुई।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya