Uttar Pradesh: Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बताया देश के लिए अन्याय पत्र

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Apr 27 2024 2:30PM

योगी ने आरोप लगाता हुए कहा कि घोषणापत्र में उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को उनकी रुचि के अनुसार खाने की आजादी दी जाएगी और पर्सनल लॉ लागू करने की पहल भी कांग्रेस करेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से कांग्रेस के न्याय पत्र पर निशाना साधा है। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि पहले चरण के मतदान से पहले हमने विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और गरीब कल्याण योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए देश की जनता के सामने अपनी बात रखी। इस दौरान कांग्रेस का घोषणापत्र न्याय पत्र के रूप में सामने आया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह कांग्रेस का न्याय पत्र हो सकता है, लेकिन यह देश के साथ अन्याय है। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election के दूसरे चरण का मतदान खत्म, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा तो उत्तर प्रदेश में सबसे कम हुई वोटिंग

योगी ने आरोप लगाता हुए कहा कि घोषणापत्र में उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को उनकी रुचि के अनुसार खाने की आजादी दी जाएगी और पर्सनल लॉ लागू करने की पहल भी कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज गोमांस से पूरी तरह परहेज करता है और मैं उनके लिए गाय को मां के समान मानता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश के साथ अन्याय का पत्र है, देश के साथ गद्दारी है। यह घोषणापत्र पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि जब वे सत्ता से दूर हैं तो देश और देश की जनता के प्रति उनका दृष्टिकोण क्या है। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha elections: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक मतदान

भाजपा नेता ने दावा किया कि हमने यूपीए सरकार के दौरान भी ऐसा देखा है और आज जब वे सत्ता से दूर हैं तब भी वे उसी मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अगले 5 चरणों के चुनाव के लिए हमें कांग्रेस के इस घोषणापत्र को ध्यान में रखते हुए ही अपना निर्णय लेना चाहिए। उत्तर प्रदेश भाजपा के एक बयान में आदित्यनाथ के हवाले से कहा गया  "ये बेशर्म लोग गौमांस (गाय का मांस) खाने का अधिकार देने का वादा करते हैं, जबकि हमारे ग्रंथ गाय को माता कहते हैं। वे गायों को कसाई के हाथों में सौंपना चाहते हैं। क्या भारत इसे कभी स्वीकार करेगा?" मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद का खाना खाने की आजादी देना चाहते हैं, "मतलब वे गोहत्या की अनुमति देने की बात कर रहे हैं"।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़