Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

landslide
ANI

अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा जारी करने की सुविधा के लिए पिछले तीन दिन में पेरनोट गांव में भूमि धंसने के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक गांव में जमीन धंसने के कारण 58 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसके बाद 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मानदंडों के तहत प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा जारी करने की सुविधा के लिए पिछले तीन दिन में पेरनोट गांव में भूमि धंसने के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

प्राकृतिक आपदा ने बृहस्पतिवार शाम को गांव में तबाही मचाई जिससे चार बिजली टावर, एक रिसीविंग स्टेशन और मुख्य सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारी ने कहा कि रामबन जिला प्रशासन ने उपायुक्त बसीर उल हक चौधरी की देखरेख में सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने बताया कि कुल 100 घर प्रभावित हुए हैं जिनमें 58 घर जमीन धंसने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि अब तक 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़