श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्र करने 15 जनवरी से निकलेगी भक्तों की टोलियां

By दिनेश शुक्ल | Dec 23, 2020

भोपाल। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निधि समर्पण के लिए मध्यन भारत प्रांत की बनाई गई समिति ने प्रांत योजना से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसमें अब प्रदेश के चार संभागीय केंद्रों ग्वा लियर-चंबल, भोपाल-नर्मदापुर सहित शासकीय दृष्टि से 16 जिलों में अब तक 4 हजार 516 राम भक्तों ने 30 दिन घर से बाहर रहकर निधि संग्रह का संकल्पृ लिया है। जोकि 15 जनवरी से घर-घर जाकर तीन चार सदस्यों की टोली में जाकर संपर्क अभियान से निधि संग्रह आरंभ करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव बना मजाक, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष ने साधा निशाना

राज्य के इन 16 जिलों में विदिशा से अब तक सबसे अधिक श्रीराम भक्तों की संख्या  सामने आई है। जोकि एक माह के लिए अपना घर पूरी तरह से छोड़ने जा रहे हैं। वहीं यदि संभागीय केंद्र की बात की जाए तो भोपाल प्रदेश की राजधानी से सबसे अधिक श्रीराम भक्त इस निधि समर्पण के महाअभियान के लिए अपने घर का सुख छोड़ गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: प्रेमी के प्यार में पागल नाबालिग लड़की ने की अपने माँ-बाप की हत्या

दरअसल, इसके लिए अब तक जो संख्याम इन जिलों से सामने आई है उनमें अब तक के आंकड़े को देखें तो दतिया में 200,  ग्वालियर में 400,  मुरैना में 192,  सबलगढ़ में 122,  भोपाल में 600,  होशंगाबाद में 300,  विदिशा में 450,  हरदा से 200, बैतूल में 200,  राजगढ़ में 300,  सीहोर में 300, भिण्डह में 250, रायसेन से 200,  गुना से 300,  शिवपुरी से 250,  अशोक नगर से 200 और श्योेपुर से 200 की संख्या  में श्री रामभक्त इस तेज ठंड के मौसम  में अपना पारिवारिक सुख-आराम छोड़कर घर से दूर भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण संग्रह के लिए जुट रहे हैं ।

 

इसे भी पढ़ें: सिवनी में मिली शनि शिंगनापुर के सामान शनि शिला, काली मंदिर में की गई स्थापना

इसे लेकर निधि समर्पण मध्य भारत के प्रान्त अभियान प्रमुख बृजेश सिंह चौहान ने बताया कि  भगवान श्रीरामजी ने 14 बरस के लिए अपना घर बार छोड़ पिता की आज्ञा का पालन कर वनवास धारण किया था और इस दौरान उन्होंने जो राक्षसों का मान-मर्दन करने का कार्य किया वह तो अपनी जगह है, लेकिन मां अहिल्या , माता सबरी जैसे भक्तों के उद्धार के साथ ही नर-बानर एवं अनेक पशु-पक्षी जातियों के बीच जिस प्रकार की सामाजिक समरसता समाज में स्थापित की, उसका अन्यंवत्र  कोई उदाहरण देखने को नहीं मिलता । 

 

इसे भी पढ़ें: महिला से की बुरी नियत से छेड़छाड़, विरोध करने पर कहे जाति सूचक अपशब्द

उन्होंने कहा कि जब प्रभु श्रीराम अपने जनहिताय-सर्वजन सुखाय घर-परिवार त्याग कर 14 साल के लिए माता सीता, भाई लक्ष्मकण के साथ वन गमन कर सकते हैं तो हम लोग उनके भक्त क्या भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 1 महीने के लिए अपना घर भी नहीं छोड़ सकते हैं? इसलिए यहां श्री रामभक्तों ने निर्णय लिया है कि वह निधि समर्पण संग्रह के लिए अधिक से अधिक संख्या में घर-घर जाएंगे, लोगों से बातचीत कर उन्हें   भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधि‍क निधि समर्पित करने को  प्रेरित करेंगे। साथ ही ये सभी प्रयास करेंगे कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना तन, मन, धन देकर संपूर्ण सहयोग प्रदान करें ।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व महापौर आलोक शर्मा की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने किया धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि योजना लक्ष्य की पूर्ति के लिए बनाई गई है, जिसमें हमने 1 माह के लिए श्रीराम के भक्तों से घर छोड़कर अपना समय दान करने का आवाहन किया है और हमारे इस आवाहन पर अभी तक मध्य भारत प्रांत के शासकीय 16 जिलों से 4 हजार 514 राम भक्तों के नाम सामने आए हैं। जोकि स्वेच्छा से अपना घर छोड़कर गांव-गांव, नगर-नगर लोगों से संपर्क करेंगे और अधिक से अधिक राम मंदिर निर्माण में निधि संग्रह के काम को पूर्णता प्रदान करेंगे । उन्होंगने कहा कि समर्पण के साथ समयदानी भक्तों  की इस संख्या  के अभी और अधिक बढ़ने की उम्मीपद बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

Karnataka BJP Animated Clip | जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक BJP अध्यक्ष पर केस दर्ज, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने कराई FIR

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना