महिला से की बुरी नियत से छेड़छाड़, विरोध करने पर कहे जाति सूचक अपशब्द

Man molested by bad intentions
दिनेश शुक्ल । Dec 23 2020 6:47PM

पुलिस के अनुसार ग्राम दण्ड निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वह 11 दिसम्बर को गांव के विष्णु पुत्र बद्रीलाल कलाल के घर के सामने से निकल रही थी, तभी उसने बुरी नीयत से छेड़छाड़ की और जब मैंने उसका विरोध किया तो मुझे जाति सूचक अपशब्द कहे।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दण्ड में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने गांव के ही युवक पर छेड़खानी करने और विरोध पर जाति सूचक अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित महिला की शिकायत पर  पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व महापौर आलोक शर्मा की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने किया धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार ग्राम दण्ड निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वह 11 दिसम्बर को गांव के विष्णु पुत्र बद्रीलाल कलाल के घर के सामने से निकल रही थी, तभी उसने बुरी नीयत से छेड़छाड़ की और जब मैंने उसका विरोध किया तो मुझे जाति सूचक अपशब्द कहे। वही फरियादी महिला ने शिकायत में देरी की वजह लोक-लाज का ख्याल बताया है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 354, एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर तलाश शुरू कर दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़