मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

By सुयश भट्ट | Jul 27, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अभी नगरीय निकाय चुनाव नहीं होएंगे।

इसे भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में अब तबादले 7 अगस्त तक जारी रहेंगे , कैबेट में लिया गया फैसला 

दरअसल निर्वाचन आयोग ने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान अपना जवाब पेश करते हुए कहा कि कोरोना के हालातों की समीक्षा के बाद ही इस पर फ़ैसला लिया जाएगा। आयोग ने कहा कि जब तक तीसरी लहर की स्थिति साफ़ नहीं होगी तब तक चुनाव नहीं कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में तबादले की आड़ में चल रही है ठगी कमाई , खुद को मंत्री का पीए बता कर ली 40 हजार की रिश्वत 

आपको बता दें कि सुनवाई में हाईकोर्ट ने सुझाव दिया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण से बचाव की प्राथमिकता रखी जाए। वहीं तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से नगरीय निकाय चुनाव पर रोक लगाने की मांग की थी।

प्रमुख खबरें

Karnataka BJP Animated Clip | जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक BJP अध्यक्ष पर केस दर्ज, एनिमेटेड वीडियो मामले में कांग्रेस ने कराई FIR

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना