J&K के अनंतनाग में आतंकवादी ने पुलिसकर्मी पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, अस्पताल में हुई मौत

By अनुराग गुप्ता | Jan 29, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। जिसमें पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे उपचार के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद के रूप में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खतरे को देखते हुए J&K की सबसे बड़ी अनाज मंडी में स्वैच्छिक वीकेंड लॉकडाउन, व्यापारी कर रहे पूरा समर्थन 

माचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की। जिसके बाद पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद के रूप में हुई है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में घेरबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चलाया है।

इसे भी पढ़ें: क्या है BSF की शीत रणनीति ? कैसे रखी जाती है दुश्मन की हरकत पर नजर ?

जैश का आतंकी हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों के सहयोगी की पहचान उमर फारूक भट के रूप में हुई है जो अवंतीपोरा के रेंजीपोरा का निवासी है। उन्होंने बताया था कि गिरफ्तार भट से एक हथगोला सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत